नई दिल्ली – कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने कथित टूलकिट मामले में जालसाजी का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज कराया है। दोनों नेताओं पर एआईसीसी अनुसंधान विभाग का फर्जी लेटरहेड बनाने और झूठी और मनगढंत सामग्री छापने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर टूलकिट बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस से जुड़ी सौम्या नाम की महिला ने टूलकिट बनाया था।
An F.I.R. has been lodged by @NSUICG against the false propaganda of @sambitswaraj & @drramansingh.
Even in this time of pandemic, BJP is catering only aim 'Save Modi's image by Spreading Lies , But BJP is ok if the nation dies ' . They are only bothered about their 'Fake Image'. pic.twitter.com/OLMQA5argf— Neeraj Kundan (@Neerajkundan) May 19, 2021
भारतीय दंड संहिता की धाराओं 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 505 (1) (बी) (भय पैदा करने के इरादे से अफवाह फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनएसयूआई के राज्य प्रमुख आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस थाने में फर्जी खबरें फैलाने और समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज कराया गया है। शर्मा ने आरोप लगाया कि इस फर्जी सामग्री को प्रसारित करने का मकसद कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की मदद करने में मोदी सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाना है।