
नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले पाए जाने का क्रम जारी है। हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए। जबकि 3, 874 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए।
Don’t fall for any kind of misinformation! Trust only authentic sources of information. Stay informed, stay safe!
For latest updates and information on #COVID19 and vaccination, visit: https://t.co/t8yHLhHqZa #IndiaFightsCorona #MyGovMythBusters pic.twitter.com/Kbj85Ip5B7— MyGovIndia (@mygovindia) May 19, 2021
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कोहराम के बाद अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन भारी किल्लत है। ऐसे में तमाम लोग घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखकर अपने सैचुरेशन में सुधार कर रहे हैं। ऐसे में भरात सरकार ने लोगों को जागरूक करते हुए एक ट्ववीट क्या जिसमें बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल किया केवल चेस्ट फिजीशियन के गाइडेंस के साथ किया जा सकता है। ऐसे इसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।