x
विश्व

Nepal के पोखरा में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

काठमांडू : नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नेपाल के पोखरा में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 5:42 बजे ये झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में स्थित था। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल में आए भूखंप के झटके सीमा से सटे बिहार में भी महसूस किए गए हैं। सीमावर्ती इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए। बता दे कि इससे पहले 28 अप्रैल को काठमांडू घाटी में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाला भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता को जोन 5 को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है और इसी तरह जोन दो सबसे कम संवेदनशील माना जाता है।

कैसे बच सकते है भूकंप से, क्‍या करें –
– भूकंप आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ़्तर से निकलकर खुले मैदान में जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंबों आदि से दूर रहें।

– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।

– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे।

– अगर आप बाहर नहीं निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।

– कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।

– खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चेाट लग सकती है।

– गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंबों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले में गाड़ी रोक लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें।

Back to top button