x
खेल

BCCI पर लगाए गए पुरुष और महिला टीम में भेदभाव के आरोप का हरमनप्रीत कौर मिताली राज ने किया खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में पुरुष और महिला दोनों के लिए घरेलु क्रिकेट मैच आयोजित करने वाली BCCI (Board of Control for Cricket in India) पर पुरुष और महिला टीम में भेदभाव के आरोप लगाए जा रहे हैं।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड में भारतीय टीम 18 जून को ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथहैंपटन में खेलेगी, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

पुरुष टीम के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी एक टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड की यात्रा करेंगी। ये टेस्ट मैच का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इन सब घटनाक्रमों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की साख पर सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठाये जा रहे है।

बीसीसीआई पर आरोप लगाए जा रहे है की BCCI पुरुष टीम के पक्ष में अधिक सुविधाएं दे रहा है और महिला क्रिकेट को दरकिनार करता जा रहा है। यह पूरी तरह से भेदभाव का मामला है। इन सब आरोपों का खुलासा करते हुए भारतीय महिला T20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा ” अभी तक यह कयास लगाए गए थे कि बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है जबकि महिला क्रिकेट टीम को कमर्शियल फ्लाइट में आने के लिए कहा गया है। ” जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट करते हुए कहा ” BCCI ने महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के लिए चार्टर विमान की व्यवस्था की है। ताकि हम मुंबई जा सके और उसके बाद हमको यूके के लिए जाना है। ऐसे में यह खिलाड़ी की अपनी पसंद है कि वह क्या विकल्प चुनता है क्योंकि दूरियां और व्यक्तिगत सुविधा को भी देखा जाएगा। ”

मिताली राज ने ट्वीट करके कहा ” महिला क्रिकेट टीम भी अपने घर में लगातार आरटी पीसीआर टेस्ट करा रही है। यात्रा करना महामारी में चुनौतीपूर्ण है लेकिन बीसीसीआई ने सुनिश्चित किया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत बरकरार सेहत सर्वोपरि रहे। मुंबई और यूके के लिए एक चार्टर की व्यवस्था की गई है और घर पर लगातार आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है।

आपको बता दें दोनों ही टीमें मुंबई से यूके के लिए फ्लाइट पकड़ेगी और क्वारेंटाइन पीरियड से भी गुजरेगी जबकि इस दौरान उनके कई कोविड-19 टेस्ट होंगे। भारतीय पुरुष टीम मुंबई में 26 मई से आने के लिए तैयार है जहां पर यहां पर वह 8 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करेगी और उसके बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। कोई भी खिलाड़ी जो मुंबई पहुंचने पर कोविड-19 पाया जाता है वह तभी बाहर हो जाएगा और उसके पास वापसी के लिए कोई चांस नहीं रहेंगे।

Back to top button