x
कोरोनाभारत

Corona In India : 24 घंटे में सबसे ज्यादा 4,529 मरीजों की मौत, लगातार तीसरे दिन नए मामलों में कमी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना के मामले लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए लेकिन, मौतों का आंकड़ा बढ़ने का क्रम जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले पाए गए और 4,529 की मौत हुई। जबकि 3,89,851 लोग ठीक हुए।

देश में फिलहाल 32,26,719 एक्टिव केस है। वहीं अब तक 2,19,86,363 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 2,83,248 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (कुल जांच में संक्रमित पाए जाने वालों का प्रतिशत) घटकर 16.9% हो गई है। वहीं 1 लाख से अधिक एक्टिव केस अब सिर्फ 8 राज्यों में रह गए हैं।

सरकार के मुताबिक, 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां हर रोज 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। देश में अब तक 18.58 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Back to top button