x
विश्व

चीन ने फिर दिखाई अपनी चालबाजी बनाये नकली एप्पल प्रोडक्ट्स के एयरपॉड्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – चीन से आ रहे तीन बड़ी शिपमेंट्स को अमेरिका के कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) विभाग ने सिनसिनाटी क्षेत्र में 11 मई और 13 मई को पकड़ा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस शिपमेंट्स में फेक एपल AirPods पैक थे, जिनकी कीमत 7.16 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 53 करोड़ रुपये) के करीब बताई जा रही है।

पुरे विश्व में चालबाजी में चाइना सबसे आगे रहता है। यह हर प्रोडक्ट की नकली कॉपी बनाने में माहिर है। इस वजह से भारत में भी लोग ज्यादातर चीन की वस्तुओं पर विश्वास करने से डरते हैं। एक बार फिर चीन ने नकली एप्पल प्रोडक्ट्स के एयरपॉड्स बनाकर अपनी चालबाजी दिखाई।

रिपोर्ट के मुताबिक पकड़ी गई हर एक शिपमेंट में 12,000 यूनिट मिली हैं। तीनों शिपमेंट्स में लगभग 36,000 फेक AirPods थे। शिपमेंट में एक पैकेट की कीमत 5,280 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 39 करोड़) की है। यदि ये 36,000 फेक AirPods मार्केट में बिकते तो इन सभी की रिटेल प्राइस 7.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब होती। इससे एपल को 52 करोड़ रुपये का नुकसान होता। कंपनी एपल ने ऐसे ही एंटी-काउन्टर्फिट टीम का ग्रुप बनाया है। जो फेक एपल प्रोडक्ट्स को बाजार में जाने से रोकता है।

Back to top button