Close
भारत

भक्तों के लिए बड़ी खबर! कोरोना के चलते चार धाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित

नई दिल्ली – भारत में अब रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस की संख्‍या में फिलहाल कमी देखने को मिल रही है। हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी अधिक है। बीते दिन कोरोना संक्रमण के 2 लाख 81 हजार मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी के चलते ‘चार धाम यात्रा’ को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने घरों में ही प्रार्थना करने की अपील की है।

कल ही भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। जिसके बाद सबसे पहले यहां पीएम मोदी के नाम की पूजा की गई। जिलाधिकारी ने अपने हाथों से पीएम मोदी के नाम से पूजा की। मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। सुबह तड़के 3 बजे मंदिर में विशेष पूजा अर्चना शुरू हुई। इसके बाद 5 बजे बाबा के कपाट खोल दिए गए। मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के संगम पर स्थित केदारनाथ में इस बार भी कपाटोद्घाटन समारोह सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया। फिलहाल कोरोना महामारी के कारण यात्रा पर रोक लगी है। सिर्फ कुछ तीर्थ पुरोहितों को ही केदारनाथ धाम जाने की इजाजत दी गई है।

Back to top button