
नई दिल्ली – इस्राइली लड़ाकू विमानों द्वारा गाजा में हमास के खिलाफ लगातार भीषण हवाई हमले हो रहे हैं। पिछले सोमवार को शुरू हुई ताजा हिंसा के बाद से गाजा पट्टी में 58 बच्चों व 34 महिलाओं समेत करीब 197 लोग मारे जा चुके हैं। इस्राइल में भी दो बच्चों समेत 10 की मौत की सूचना है। सोमवार तड़के करीब 10 मिनट तक हुए धमाकों से गाजा शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा।
एक बड़े इलाके पर हुई बमबारी पिछले 24 घंटों में सबसे भीषण रही। इस हवाई हमले में दक्षिणी गाजा सिटी के बड़े हिस्सों को बिजली पहुंचाने वाले एकमात्र संयंत्र से बिजली की एक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस्राइल ने हमास आतंकियों पर यह कार्रवाई उसके कई कमांडरों के घरों को निशाना बनाकर करने का दावा किया है। इधर लेबनान द्वारा दागे गए गोलों के जवाब में इजरायल ने उस पर गोले दागे हैं। लेबनान के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायल ने लेबनान की ओर 22 गोले दागे हैं। वहीं, इजरायल का कहना है कि दक्षिणी लेबनान की तरफ से पहले छह गोले दागे गए।
इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान की तरफ से उत्तरी इजरायल पर छह गोले दागे, लेकिन ये सीमा को पार नहीं कर पाए। इसने कहा कि जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनान में गोले दागने वाले लॉन्च पैड को निशाना बनाते हुए सेना ने भी गोले दागे। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने कहा कि उसने राशा अल फुखर के आसपास रॉकेट आग का पता लगाया है और सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है।
इधर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल और हमास (Hamas) पर संघर्षविराम का दबाव बनाया है। गाजा में मरने वालों में 61 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा, 1500 के करीब फलस्तीनी इजरायल रॉकेट हमलों में घायल हुए हैं। वहीं, इजरायल में दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के साथ तीसरी बार फोन पर बातचीत की। बाइडेन लगातार संघर्षविराम को लेकर जोर देने में लगे हुए हैं।