x
कोरोनाट्रेंडिंग

अभिनेता अनुपम खेर ने BMC को BiPAP मशीन और ऑक्सीजन सांद्रता का किया दान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हाल में पुरे भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी हैं। फ़िलहाल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 960 लोगो ने अपनी जान गवा दी। देश में सबसे ज्यादा covid19 से प्रभावित राज्यों की सूचि में महाराष्ट्र भी शामिल हैं।

बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने हालही में प्रोजेक्ट हील इंडिया और अनुपम खेर फाउंडेशन ने मुंबई में covid19 से लड़ने वाले मरीजों के लिए BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) को 5 BiPAP मशीन और 5 ऑक्सीजन सांद्रता दान की। अनुपम ने इस बात की जानकारी अपने फेन्स को अपने सोशियल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी।

कुछ दिनों पहले ही अनुपम खेर ने अपनी पहल प्रोजेक्ट हील इंडिया के बारे में सोशियल मीडिया पर जानकारी दी। अनुपम खेर फाउंडेशन ने इस पहल के लिए डॉ आशुतोष तिवारी (ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन, USA) और बाबा कल्याणी (भारत फोर्ज, भारत) के साथ सहयोग किया। उन्होंने लिखा ” प्रोजेक्ट हील इंडिया अपने प्यारे देश के नागरिकों के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साथ जुड़ने के लिए सम्मानित और विनम्र है। डॉक्टरों की अपनी धमाकेदार टीम की मदद से हमने कुछ ऐसे अस्पतालों की पहचान की है, जिन्हें ऑक्सीजन सांद्रता और वेंटिलेटर्स की जरूरत है और उन्हें भेज रहे हैं। यदि हम कोई सहायता कर सकते हैं तो हमें projecthealindia पर लिखें ! ”

अनुपम खेर से पहले बॉलीवुड के कई दूसरे स्टार्स अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, भूमि पेंडेकर, प्रियंका चोपड़ा, सनी लिओनी आदि लोगो को इस मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए आगे आये।

Back to top button