x
कोरोना

Good News : दिल्ली में घटी ऑक्सीजन की डिमांड, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से राहत की खबर है। दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राजधानी में मरीजों की संख्या घटकर आज 10,400 हो गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट घटकर 14 फीसदी पर पहुंच गया है। सिसोदिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड खाली हुए हैं, जिससे ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हुई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमें हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन अब दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि ऑक्सीजन की डिमांड कम होने की जानकारी हमने पत्र लिखकर केंद्र सरकार को दे दी है, साथ ही उनसे आग्रह किया है कि जो एक्स्ट्रा सप्लाई दिल्ली को की जा रही थी, उसे अन्य जरूरतमंद राज्यों को दे दिया जाए।

Back to top button