नई दिल्ही – पुरे भारत में फ़िलहाल कोरोना वायरस के नए मामलो की संख्या में गिरावट जर्रोर दिखी मगर covid19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर के दौरान देश में कई जगहों पर बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने मामले सामने आये। इस बात ने भारत सरकार की चिंता और बढ़ा दी।
We r proud of @DRDO_India…
Now we hv 2-deoxy-D-glucose (2-DG) to help faster recovery of hospitalized patients and reduce supplemental #oxygen dependence.#DCGI gives emergency 🆗 to this anti #COVID19 oral drug developed by #DRDO
👋👋#COVID19India pic.twitter.com/KApoveLBzq— विनोद बंसल (@vinod_bansal) May 9, 2021
बच्चों को इस भयानक बीमारी से बचने के लिए अब बच्चो के लिए भी कोरोना वैक्सीन की मांग की जा रही हैं। जिसके चलते DCGI (Drugs Controller General of India) ने एक एहम फैसला लिया। देश में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली Bharat Biotech Company को COVAXIN के बच्चो पर दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को DCGI ने मंजूरी दे दी।
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2-18 आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दिया है। भारत बायोटेक 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर ट्रायल करेगा। pic.twitter.com/8VH8cHCqjE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021
DCGI ने इस मामले पर बानी एक्सपर्ट कमिटी के सुझाव को मानकर 2 साल से 18 साल के बच्चो पर वैक्सीन ट्रायल की मंजूरी दी। इस वैक्सीन को देशभर के 525 स्वस्थ बच्चो पर ट्रायल किया जाएंगा। ट्रायल के लिए बच्चो को वैक्सीन की दो डोज़ दी जायेंगी। DCGI के इस फैसले के बाद भविष्य में बच्चों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद बढ़ गई है।लब्ध होने की उम्मीद बढ़ गई है।