x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मनीष पॉल ने ली कोरोना वैक्सीन की पेहली डोज़, देखिये वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – देश में फ़िलहाल कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम जरूर हुआ हैं मगर ख़त्म नहीं हुआ। भारत में पिछले 24 घंटे में covid19 के 3,48,421 नए मामले सामने आये।

भारत सरकार ने पुरे देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया हुआ हैं। जिसके तहत देश के 60 साल से अधिक उम्र और 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगो को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चूका हैं। अब भारत में 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को कोरोना वेक्सीन का टिका देने का कार्य चल रहा हैं।

जिसके तहत मशहूर TV एंकर मनीष पॉल ने हालही में अपने सोशियल मीडिया अकाउंट पर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ की वीडियो शेयर की। इस वीडियो में उन्होंने वैक्सीन की डोज़ जरूर लगवाने की सभी लोगो से अपील की।

मनीष ने कई सीरियल जैसे Ndtv imagine की ” राधा की बेटियां कुछ कर दिखायेंगी ” , Zee next की ” ज़िंदादिली “, 9X की ” कुछ कुक होता है ” और ” शशश… फिर कोई है ” में भी काम कर चुके हैं। मनीष ने कई शो जैसे ” नाच बलिये सीजन 9 “, नेशनल जियोग्राफी की ” साइंस ऑफ़ स्टूपिड ” और ” इंडियन आइडल सीजन 10 ” में होस्ट रह चुके हैं।

Back to top button