x
कोरोनाराजनीति

उत्तराखंड में लगेगा 11 मई से 18 मई तक covid कर्फ्यू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

देहरादून – फ़िलहाल पुरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने काफी हाहाकार मचाया हैं। हर रोज बढ़ते जा रहे covid19 के नए मामले और मेडिकल सुविधाएं समय पर न मिलने से हो रही मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 5,890 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 2,731 लोग डिस्चार्ज हुए और 180 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

हालही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने राज्य में covid कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। राज्य में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा। राज्य में जीवन जरूरियात की चीजे जैसे फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद की दुकानें सुबह 7-10 बजे तक खुली रहेंगी। फ़िलहाल शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी।

देश में एक के बाद एक राज्य covid कर्फ्यू लगते जा रहे हैं। सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ही ने covid19 की वजह से लॉकडाउन लगाया। उसके बाद कई दूसरे राज्य तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार आदि ने भी covid19 के नए मामले सामने न आये उस वजह से कर्फ्यू लगाया।

Back to top button