Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म करेंगे अक्षय कुमार, जानिए क्या है फिल्म

मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अब बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय और टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’ में एक साथ नजर आएंगे। इस जोड़ी ने हाल ही में अपनी एक्शन थ्रिलर की घोषणा की थी, अब खबर है कि अक्षय और टाइगर की ‘बड़े मिया छोटे मियां’ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी।

इस साल के अंत तक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली बिग बजट फिल्म ड्रामा फिल्म हो सकती है.

खबर है कि ‘बड़े मिया छोटे मियां’ की प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 120 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जिससे यह बॉलीवुड में अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है, हालांकि इसे अक्षय और टाइगर के स्टंट सीन को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट को अमिताभ बच्चन और गोविंदा की ओरिजिनल फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से काफी अलग तरीके से दिखाया जा रहा है.

Back to top button