x
भारतविश्व

भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों भारत को 5k ऑक्सीजन सांद्रता भेजेंगे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से लगातार देश में covid19 से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही हैं। साथ ही में कोरोना वायरस की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में covid19 से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं। फ़िलहाल देश में कोरोना की वजह से 4,187 लोगो ने अपनी जान गवाई।

भारत को इस महामारी से बहार निकालने के लिए लगातार विदेशी मित्र राष्ट्र संभंवित प्रयास कर रहे हैं। भारतीय-अमेरिकी चिकित्सको द्वारा 5,000 ऑक्सीजन सांद्रता भारत भेजे जा रहे है। FIPA (Federation of Indian Physician Association)ने मीडिया से कहा कि ” ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहले ही खरीदे जा चुके हैं जिसमे से 450 यूनिट अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं, 325 दिल्ली और 300 अन्य मुंबई में पहुंच चुकी हैं। और लगभग 3,500 इकाइयां अभी भी शिप किए जाने की प्रतीक्षा कर रही हैं। ” भारतीय-अमेरिकी चिकित्सको के इस योगदान से कई जरूरतमंद covid19 मरीजों की जान बचायी जा सकेंगी।

Back to top button