अभिषेक बच्चन भारत को COVID-19 से लड़ने में मदद करने के लिए आये सामने

मुंबई – पूरा भारत फ़िलहाल एकजुट होकर कोरोना की इस वैश्विक महामारी के सामने लदाय लड़ रहा हैं। भारत सरकार को मदद करने के लिए कई दिग्गज हस्ती, बॉलीवुड स्टार्स, सेलेब्स, विदेशी मित्र राष्ट्र सभी सामने आये।
I am Committed to helping India fight COVID-19.
Every rupee we raise through this fundraiser will be doubled by our donor partners.
I BREATHE FOR INDIA, do you? Click on the link https://t.co/ZNS7xAX1HK
The only way to make a difference is – TOGETHER. #IBreatheForIndia pic.twitter.com/o9e62ZNCuR
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) May 7, 2021
हालही में बॉलीवुड के बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके लोगों से covid19 महामारी के खिलाफ की लड़ाई में मदद करने के लिए एक फंडरेसर को दान देने का आग्रह किया।
If you would like to donate, please do so here or if not able, please help by amplifying. 🙏🏽 https://t.co/79PCwcg2qJ
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) May 2, 2021
उन्होंने ट्वीट करके लिखा ” मैं भारत को COVID-19 से लड़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इस धनराशि के माध्यम से जो भी रुपया हम जुटाएंगे, वह हमारे दानदाताओं द्वारा दोगुना किया जाएगा। मैं भारत के लिए सांस लेता हूं, क्या आप? फर्क करने का एकमात्र तरीका एक साथ है। ”
अभिषेक के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने फंडरेसर के माध्यम से दान देकर देश की मदद कर चुके हैं। लोगो की इस छोटे-छोटे योगदान से देश को covid19 के सामने जंग लड़ने में काफी सहायता मिलेगी।