x
ट्रेंडिंग

PUBG मोबाइल गेम का टीज़र यूट्यूब पर हुआ रिलीज़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – भारत में काफी धूम मचाने वाली मोबाइल गेम ” PUBG ” के फेन्स के लिए एक खुशखबरी हैं। PUBG जल्द ही भारत में कम बैक करने जा रहा हैं।

सिंतबर 2020 में PUBG Mobile के बैन होने के तुरंत बाद PUBG की मूल कंपनी Krafton ने मोबाइल वर्ज़न के पब्लिशर Tencent से भारत ऑपरेशन की सभी जिम्मेदारियां वापस ले ली थी और तब से Krafton इस लोकप्रिय गेम को भारत में वापस लाने की जद्दोजहद में लगी है। सूत्रों की माने तो यूट्यूब पर कई आधिकारिक टीज़र अपलोड करने के तुरंत बाद उन्हें हटा दिया गया। मगर कई स्मार्ट ट्विटर यूज़र्स ने इनके स्क्रीनशॉट अपने सोशियल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये। जिसमे PUBG Mobile India लिखा हुआ दिख रहा हैं |

लोगो ने यूट्यूब अपलोड नोटिफिकेशन के स्क्रीनशॉट अपने एकाउंट्स में शेयर किये। जिनमें ‘All New PUBG MOBILE Coming to India’ टाइटल के साथ तीन ट्रेलर दिखाई देते हैं। Krafton का कहना हे कि इस गेम को खास इंडिया के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ग्लोबल वर्ज़न से थोड़ा अलग होगा और इसमें भारतीय एलिमेंट्स का तड़का होगा। गेम वर्चुअल सिम्यूलेशन ट्रेनिंग ग्राउंड होगा और इसमें किरदार कपड़ों के साथ आएंगे। इसके अलावा गोली लगने पर लाल इफेक्ट की जगह इसमें हरा इफेक्ट आएगा।

Back to top button