x
राजनीति

नंदीग्राम में चला BJP का जादू, फिक्का पड़ा TMC का जादू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कोलकाता – पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव हुए। जिसमे इस बार ममता बेनर्जी की TMC और नरेन्द्र मोदी की BJP के बीच कांटे की टक्कर हुयी। बंगाल में कुल 8 चरणों में चुनाव हुआ जिसका फ़िलहाल 2 मई को परिणाम आ चूका हैं। बंगाल में कुल 292 सीटों में से ममता की TMC पार्टी को 210 सीटों पर और BJP को 77 सीटों पर जीत मिली।

बंगाल में ममता बनर्जी बड़े फासले से चुनाव जीत गई हैं लेकिन खुद नंदीग्राम में बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार गई हैं। हर साल ममता कलकत्ता के भवानीपुर से चुनाव लड़ती हे मगर इस बार उन्होंने भवानीपुर से चुनाव न लड़कर नंदीग्राम से BJP के सुवेन्दु अधिकारी के सामने चुनाव लड़ा।

भाजपा नंदीग्राम में ममता की हार का शोर मचाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव कर रही है। क्योंकि मोदी की भविष्य की राजनीति के लिए ममता ने खतरे की घंटी बजा दी है। देश के सभी पार्टी के बड़े राजनेताओंने ममता जी को जीत पर बधाई दी।

Back to top button