नंदीग्राम में चला BJP का जादू, फिक्का पड़ा TMC का जादू

कोलकाता – पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव हुए। जिसमे इस बार ममता बेनर्जी की TMC और नरेन्द्र मोदी की BJP के बीच कांटे की टक्कर हुयी। बंगाल में कुल 8 चरणों में चुनाव हुआ जिसका फ़िलहाल 2 मई को परिणाम आ चूका हैं। बंगाल में कुल 292 सीटों में से ममता की TMC पार्टी को 210 सीटों पर और BJP को 77 सीटों पर जीत मिली।
नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो। नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/2UrwJLFWsi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021
बंगाल में ममता बनर्जी बड़े फासले से चुनाव जीत गई हैं लेकिन खुद नंदीग्राम में बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार गई हैं। हर साल ममता कलकत्ता के भवानीपुर से चुनाव लड़ती हे मगर इस बार उन्होंने भवानीपुर से चुनाव न लड़कर नंदीग्राम से BJP के सुवेन्दु अधिकारी के सामने चुनाव लड़ा।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और COVID-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/e3rCzcQmJN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021
भाजपा नंदीग्राम में ममता की हार का शोर मचाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव कर रही है। क्योंकि मोदी की भविष्य की राजनीति के लिए ममता ने खतरे की घंटी बजा दी है। देश के सभी पार्टी के बड़े राजनेताओंने ममता जी को जीत पर बधाई दी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकार करते हैं। हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। ममता जी को बधाई देते हुए विश्वास दिलाते हैं कि हम एक सक्षम विपक्ष की भूमिका में सदन में जहां भी आवश्यकता होगी, विकास में आपका सहयोग करेंगे: कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा pic.twitter.com/Sey5hBIw0N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021
I’m happy to congratulate Mamata ji and the people of West Bengal for soundly defeating the BJP.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2021