x
विश्व

अफगानिस्तान में हुए बम विस्फोट में 30 लोगो की मौत, 90 घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

काबुल – हालही में परसो शाम अफगानिस्तान के पूर्वी लोगर प्रांत में कार बम विस्फोट हुआ | जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सरकारी गेस्टहाउस के पास पुल-ए आलम की लोगर की राजधानी में एक बड़ा विस्फोट हुआ। वहा पर लोग रमजान के पवित्र इस्लामी महीने के दौरान लोग उपवास तोड़ रहे थे तभी ये दुर्घटना हुयी। इस वक्त अपने विश्वविद्यालय की परीक्षा का जवाब देने पहुंचे हाई स्कूल के छात्र विस्फोट के समय इमारत में मौजूद थे।

गेस्टहाउस में सरकार समर्थक मिलिशिया के सदस्य भी थे जो एक अन्य विशिष्ट हवाई परिवहन की प्रतीक्षा कर रहे थे। युद्ध विराम की निर्धारित शुरुआत से कुछ घंटे पहले अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण में काबुल में गुरुवार को कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोग मारे गए थे। विस्फोट के पीछे कौन था वो अब तक पता नहीं चला हैं। मगर इसके पीछे विद्रोही तालिबान के होने की आशंका जताई जा रही हैं।

Back to top button