Close
कोरोनाविश्व

कोरोना वायरस महामारी के मुश्किल वक़्त में फ्रांस देगा भारत का साथ

नई दिल्ही – आज पुरे भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने काफी बुरा कहर फैलाया हुआ हैं। हर रोज बढ़ते जा रहे covid-19 के मामलो से भारत की स्थिति बदतर होती जा रही हैं।

इस भयंकर महामारी से निपटने के लिए आंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई भारत की अपील का असर लगातार देखने को मिल रहा है। भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से देश को ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड की कमी का भारी मात्रा में सामना करना पद रहा हैं। समय पर मरीजों की सारवार न होने से कई लोगों को मौत का सामना करना पद रहा हैं।

हालही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फेसबुक पर खास संदेश लिखकर भारत का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है और साथ ही मदद करने की बात कही है। फ्रांस भारत को मेडिकल उपकरण, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन जेनरेटर भेजेगा और प्रत्येक जेनरेटर परिवेशीय वायु से ऑक्सीजन का उत्पादन करके एक अस्पताल को 10 साल तक आत्मनिर्भर बनाने की शक्ति हैं। फ्रांस से पहले भी ब्रिटेन और अमेरिका भी भारत को इस मुश्किल दौरे से बहार लाने में अपना सहयोग देने की जाहेरात की हैं।

Back to top button