नई दिल्ही – आज पुरे भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने काफी बुरा कहर फैलाया हुआ हैं। हर रोज बढ़ते जा रहे covid-19 के मामलो से भारत की स्थिति बदतर होती जा रही हैं।
इस भयंकर महामारी से निपटने के लिए आंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई भारत की अपील का असर लगातार देखने को मिल रहा है। भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से देश को ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड की कमी का भारी मात्रा में सामना करना पद रहा हैं। समय पर मरीजों की सारवार न होने से कई लोगों को मौत का सामना करना पद रहा हैं।
President @EmmanuelMacron's message on France's massive solidarity mission in support of India. Solidarity is at the heart of the friendship between France and India. We will win this fight together.
Facebook message👉 https://t.co/mzTCHpZCTl pic.twitter.com/gIWl4TlD4H
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) April 27, 2021
हालही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फेसबुक पर खास संदेश लिखकर भारत का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है और साथ ही मदद करने की बात कही है। फ्रांस भारत को मेडिकल उपकरण, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन जेनरेटर भेजेगा और प्रत्येक जेनरेटर परिवेशीय वायु से ऑक्सीजन का उत्पादन करके एक अस्पताल को 10 साल तक आत्मनिर्भर बनाने की शक्ति हैं। फ्रांस से पहले भी ब्रिटेन और अमेरिका भी भारत को इस मुश्किल दौरे से बहार लाने में अपना सहयोग देने की जाहेरात की हैं।