Close
मनोरंजनहॉट

गुलाबी ड्रेस पहन Urvashi Rautela ने रेड कारपेट पर मारी धांसू एंट्री

मुंबई – 77वें कान फिल्म फेस्टिवल पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि रेड कार्पेट पर इंडिया से भी कई जानी-मानी हस्तियां अपना जलवा बिखेर रही हैं। दीप्ति साधवानी के अलावा नमिता थापर और अंकुश बहुगुणा जैसे नए चेहरों ने डेब्यू किया। अब ऐश्वर्या राय बच्चन भी वहां पहुंच गई हैं। फैंस को अब कियारा आडवाणी से लेकर जैकलीन फर्नांडिस तक का इंतजार है। इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल है, जो पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी हिस्सा थीं और हॉलीवुड आइकॉन मेरली स्ट्रीप संग मंच शेयर किया था, अब वो रेड कार्पेट पर नजर आईं हैं।

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत कर

बॉलीवुड सितारे भी इस शो में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर यहां पहुंच रहे हैं।इस फेस्टिवल से जहां टूटे हाथों से ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत कर हर किसी की बोलतीं बंद कर। वहीं उर्वशी रौतेला ने (Urvashi Rautela) अपने हुश्न का ऐसा जलवा बिखेरा है कि उनकी खूबसूरती से किसी की नजर ही नहीं हट रही है।बता दें कि कान्स से उर्वशी रौतेला का भी लुक सामने आ चुका है।उनका पहला लुक गुलाबी-गुलाबी रहा।उनकी अदा से पूरा कान्स गुलाबी हो गया. उन्होंने गुलाबी रंग की ड्रेस पहन कर हर किसी का दिल जीत लिया. पहले लुक के बाद उर्वशी ने अपने दूसरे भी लुक से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहीं।

उर्वशी को कान फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी

उर्वशी को कान फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने का मौका मिला। हॉलीवुड आइकॉन मेरली स्ट्रीप संग स्टेज शेयर करके उर्वशी खुशी से फूले नहीं समा रही थीं। इस खास मौके पर उन्होंने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी।

Back to top button