x
कोरोनाभारत

कोरोना से बचने के लिए ज्यादा भाप ले रहे है तो सावधान, हो सकता खतरनाक – Video


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के जितने नए मामले सामने आए हैं उतने आज से पहले कभी नहीं आए थे और किसी भी देश में नहीं आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 314835 मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 15930965 तक पहुंच गया है और देश के एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा बड़कर 2291428 तक पहुंच चुका है।

कोरोना वायरस का एक बार प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में कोरोना का भय इतना ज्यादा घर कर गया है कि वह बिना सोचे समझे कुछ भी पढ़कर या सुनकर उसमें यकीन कर लेते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में कई ऐसे उपाय सामने आते हैं जिन्हें बिना जांचे परखे अपनाना शुरू कर देते है। ऐसे में ही एक नया ट्रेंड भाप लेने का देखने को काफी मिल रहा है। यह बात तेजी से फैली हुई है कि स्टीम लेने से कोरोना वायरस कोसों दूर रहेगा। इतना ही नहीं जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है अगर वह भी भाप ले तो जल्द ही वह ठीक हो जाएगा।

एक तरफ जहां लोग सादे पानी को गर्म करके भाप ले रहे हैं तो कई ऐसे भी है जो पानी में विभिन्न तरीके के हर्ब्स जैसे अदरक, नीम, गिलोय, तुलसी, लहसुन, नींबू आदि डाल रहे हैं। लोगों का मानना हैं कि ऐसा करने से कोरोना वायरस मर जाएगा। लेकिन यूनिसेफ ने एक वीडियो जारी करके इसकी सच्चाई बताई। यूनिसेफ समय-समय पर कोरोना वायरस को लेकर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। जिससे लोग गलत और सही की पहचान कर सके। हाल में ही यूनिसेफ ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो में साउथ एशिया के रीज़नल एडवाइजर एंड चाइल्ड हेल्थ एक्सपर्ट पॉल रटर ने बताया कि इसके कोई साक्ष्य मौजूद नहीं हैं कि स्टीम से कोविड-19 को खत्म कर सकते हैं। बल्कि इसके कई खतरनाक रिजल्ट सामने आ सकते हैं।

डॉक्टर पॉल ने आगे कहा, ‘ ज्यादा भाप लेने से गले और फेफड़े के बीच की नमी में टार्किया और फैरिंक्स जल सकते है या फिर गंभीर रूप से डौमेज हो सकते हैं। अगर यह नलीं डैमेज हो गई तो व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इतना ही नहीं आ कोरोना वायरस आसानी से आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है।’

Back to top button