मुंबई – थोड़े दिनों पहले ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय गुप्ता की फ़िल्म ” मुंबई सागा ” का सॉन्ग लूट गये ने यूट्यूब पर काफी धूम मचायी। इस सॉन्ग में इमरान हाश्मी और युक्ति दिखाय दिये।
इस रोमांटिक सॉन्ग के रिलीज़ होने के सिर्फ 60 दिनों में ही टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर सबसे तेज़ 500 मिलियन व्यू पाने वाला पहला एकल बन गया। इस सॉन्ग को जुबिन नौटियाल द्वारा गायित एवं मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित और तनिष्क बाग्ची द्वारा म्यूजिक दिया गया हैं। इस रोमांटिक ट्रैक में विनय-राधिका द्वारा चित्रित एक खूबसूरत कहानी को दिखाया गया जिसमे विनय का रोल इमरान हाश्मी और राधिका का रोल युक्ति ने निभाया। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को काफी पसंद किया गया। इससे पहले नोरा फ़तेहि के सॉन्ग ” Chhor Denge ” यूट्यूब पे रिकॉर्ड ब्रेक में शामिल था।