x
आईपीएल 2022खेल

DC vs MI : मिश्रा जी के बॉलिंग के सामने मुंबई इंडियंस पस्त, जीत के बाद दूसरे स्‍थान पर पहुंची दिल्‍ली


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

चेन्नई – दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2021 के रोमांचक मुकाबले में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया। 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को आखिरी ओवर तक मुकाबला करना पड़ा, लेकिन पांच गेंद बाकी रहते और चार विकेट गंवाकर दिल्ली ने लक्ष्य हासिल कर लिया। शिमरोन हेटमायर ने टीम की नैया पार लगाई। उन्होंने आठ गेंद में दो चौकों से 14 रन की पारी खेली। वहीं ललित यादव 25 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों टीमों के बीच पिछले छह मुकाबलों में दिल्ली की मुंबई पर यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही रिषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली फ्रेंचाइजी अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर आ गई है। पहले स्‍थान पर तीन मैचों में तीन जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। मैच में अमित मिश्रा दिल्‍ली की जीत के हीरो रहे। मिश्रा जी ने चार विकेट निकाल मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाजी क्रम को ध्‍वस्‍त कर दिया। उन्‍होंने एक ही ओवर में शानदार फॉर्म में दिख रहे रोहित शर्मा और फिर हार्दिक पांड्या को आउट किया। इसके बाद कीरोन पोलार्ड और इशन किशन भी अमित मिश्रा का ही शिकार बने।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। टीम की बल्‍लेबाजी बेहद खराब रही. मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

Back to top button