मुर्शिदाबाद में हुयी बमबारी में TMC कार्यकर्त्ता की हुयी मोत
कोलकाता – पूरा देश एक होकर आज भयंकर महामारी कोरोना वायरस के सामने जंग लड़ रही हैं। उस बीच भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में चुनावी माहौल काफी गरमाहट भरा रहा। फ़िलहाल बंगाल में 6 चरण का मतदान चल रहा हैं।
उसी बीच TMC के लिए चौंका देने वाली खबर सामने आयी। बंगाल में 6 चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही मुर्शिदाबाद में फिर से राजकीय हिंसा का मामला सामने आया। सूत्रों की माने तो मतदान से पहले ही कल देर रात 10:30 बजे के आसपास मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में हुये बॉम्ब विस्फोट के बाद हुयी बमबारी में TMC (तृणमूल कांग्रेस) के कार्यकर्त्ता बादल घोष मोत हो गयी। उनकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान थे जिसके चलते उनकी मोके पर ही मोत हो गयी।
फ़िलहाल इस घटना के बाद राजकीय माहौल काफी गरमाया हुआ हैं। TMC ने कार्यकर्ताओ की चुनाव माहौल के बीच हो रही मोत को लेकर BJP एवं INC पार्टी पर काफी गंभीर आरोप लगाया। आपको बता दे की इससे पहले भी मुर्शिदाबाद में एक और TMC कार्यकर की चुनावी रैली से घर वापसी के समयउपद्रवियों द्वारा किये गए अचानक हमले से मोत हो चुकी हैं।