x
आईपीएल 2022खेल

CSK Vs RR : MS Dhoni ने लगाई शानदार डाइव, तो लोगों को याद आया World Cup 2019, बोले- उस समय डाइव लगाते तो ना हारते


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 रन से शानदार जीत अपने नाम की। चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और फिर उसके गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन के आगे राजस्थान की टीम टिक नहीं पाई। राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी।

राजस्थान की ओर से जोस बटलर (49) को छोड़कर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। चेन्नई की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वो चार अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच में सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने 18 रन बनाए। लेकिन, मैच में एक समय धोनी ने अपना विकेट बचाने के लिए ऐसी डाइव लगाई कि ट्विटर पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर हो गए।

अपनी पारी की तीसरी ही गेंद खेल रहे धोनी ने राहुल तेवतिया की एक गेंद को कवर की ओर धकेलकर एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े रविंद्र जडेजा ने उन्हें वापस भेज दिया। तभी फील्डर ने गेंद को उठा कर कीपर संजू सैमसन की ओर फेंका और उन्होंने विकेट्स उड़ा दीं। हालांकि धोनी की शानदार डाइव ने उनका विकेट बचा लिया। रीप्ले में देखा गया कि धोनी अगर वो डाइव ना लगाते तो वो पक्का आउट होते।

तभी लोगों को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की याद आ गई। लोगों ने धोनी की डाइव के बाद तरह-तरह के रिएक्शन ट्विटर पर देना शुरू कर दिया। दरअसल, 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी भारत का अकेला सहारा बचे हुए थे, लेकिन एक रन चुराने के चक्कर में वो रन आउट हो गए। उसके बाद लोगों ने जमकर धोनी को ट्रोल किया था, और उनका ये भी मानना था कि अगर धोनी डाइव लगा देते तो भारत मैच ना हारता।

Back to top button