x
कोरोनाभारत

छत्तीसगढ़ में भी लगा Lockdown, जरूरी सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

रायपुर – देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के दो लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कल 1761 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है।

इस खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। अलग-अलग तारीखों तक सभी जिलों में पाबंदी लगाई गई है। ताजा आदेश सुकमा जिले को लेकर जारी किया गया है। यहां 20 अप्रैल की शाम 6 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक संपूर्ण पाबंदी के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि, इस दौरान मेडिकल व अन्य अति आवश्यक सेवाएं चालू रखी जाएंगी। कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के दौरान प्रदेश में सबसे पहले दुर्ग जिले में लॉकडाउन का ऐलान किया गया। यहां 6 अप्रैल से ही संपूर्ण पाबंदियां लागू हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में 13834 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 165 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी रायपुर में 2378 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज मिलने के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है। यहां बीते 24 घंटे में 1761 नए मरीज मिले।

Back to top button