मुंबई – बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मां पिछले कुछ समय से कैंसर को लेकर परेशान थीं। हालांकि सोमवार को उनकी मां का कैंसर का ऑपरेशन हो गया है। यह ऑपरेशन सलमान खान और सोहेल खान की मदद से हो सका है। इस पल में राखी सावंत इतनी इमोशनल हो गई हैं वह सड़क किनारे फूट-फूट कर रोने लगीं। इस बीच उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस वीडियो में राखी यहां बोल रही हैं – आप लोगों ने देखा कि मेरी मां का कितना बड़ा ऑपरेशन हुआ है। उनके शरीर से कैंसर निकल चुका है। सलमान भाई और सोहेल भाई ने मेरी मां को बचा लिया। ये दोनों मसीहा हैं जिन्होंने मेरी मां को नया जीवन दे दिया है। आपने मेरी मां को बचा लिया, मुझे मां के अलावा कुछ नहीं चाहिए, थैंक्यू सोहेल भाई, थैंक्यू सोहेल भाई।’ राखी ने यह भी बताया कि सलमान खान ने कैंसर के देश के सबसे बड़े डॉक्टर को अरेंज कराया। उनका मां का ऑपरेशन डॉक्टर संजय शर्मा ने किया है।