मुंबई – हालही में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पुरे भारत को हचमचा कर रख दिया हैं। अस्पताल में जिधर देखे वहा कोरोना से संक्रमित मरीजों की भीड़ एकठा होती जा रही हैं।
उस बीच एप्लीकेशन आधारित cab कंपनी Uber ने नया अभिगम अपनाया हैं। जिसके तहत जो भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लेने के पात्र है उन्हें मुफ्त में uber कोरोना वेक्सीनेशन केन्द्र तक पहुचायेंगा। Uber ने इस महामारी के दौरे में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को मदद मिल सके उसके लिए नवतर प्रयास किया हैं।
Uber के इस निःशुल्क कार्य से केन्द्र के आरोग्य एवं परिवार मंत्रालय, स्थानिक NGO (Non Government Organization) को काफी हद तक मदद मिलेंगी। Uber ने पुरे भारत के 34 शहरों में 10 करोड़ तक मुफ्त सवारी देने की जाहेरात की। इस सवारी का फायदा ग्राहक Uber एप्प में दिए गये प्रोमो कोड के जरिये उठा सकेंगे। आपको बता दे की इस कोड की मान्यता सिर्फ दो सवारी तक ही रहेगा।