x
ट्रेंडिंगविश्व

अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने वाले ईराकी एयरबेस पर रॉकेट्स से किया हमला!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

वॉशिंगटन – इराक में एक एयरबेस को निशाना बनाकर रविवार को कई राकेट्स दागे गए। ये एयरबेस अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना भी है। इन रॉकेट हमलों की चपेट में आकर एयरबेस पर मौजूद दो इरादी सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। ये हमला राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित एक एयरबेस पर किया गया। हाल के दिनों में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी सैन्य बेसों पर हमले बढ़ गए हैं।

इराकी सेना के कमांडर मेजर जनरल दिया मोहसेन ने इराक की आधिकारिक संवाद एजेंसी को बताया कि बलाद एयरबेस के भीतर कम से कम दो रॉकेट धमाके हुए। यह ठिकाना अमेरिकी प्रशिक्षकों का आवास है। इस हमले से कुछ दिन पहले विस्फोटक लदे ड्रोन ने उत्तरी इराक के एक हवाईअड्डे के नजदीक अमेरिका नीत बलों को निशाना बनाया था, जिससे इमारत में आग लग गई थी। मोहसेन ने बताया कि हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, हालांकि, बेस के भीतर किसी चीज को नुकसान नहीं हुआ है।

बता दे कि अभी तक बलाद एयरबेस पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन, अमेरिकी अधिकारियों ने पहले इस तरह की घटना के लिए ईरान समर्थित ईराकी मिलिशिया को जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में संदेह है कि इस बार भी हमला इन्हीं ईराकी मिलिशियाओं ने किया होगा।

Back to top button