x
टेक्नोलॉजी

Work From Home के लिए सस्ते से सस्ते कीमत में खरीद सकते हैं ये 5 लैपटॉप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड चला हुआ है। ये सही भी है। इससे आप घर बैठे सुरक्षित रहकर अपना ऑफिस का काम कर सकते है। इसके लिए सबसे जरुरी चीज़ लैपटॉप है। जिससे हर कोई खरीदना चाहता है। लेकिन महंगे लैपटॉप की वजह से कई लोग इससे खरीद नहीं पा रहे है। ऐसे में अगर आपको लैपटॉप चाहिए वो भी कम दाम में बेहतरीन क्वालिटी का तो आपको हम कुछ कंपनियों के लैपटॉप के नाम बताने जा रहे है।

HP 15 Entry Level – HP 15 Entry Level लैपटॉप को आप मात्र 23,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसमें AMD 3020e प्रोसेसर लगा हुआ है। इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और 1 टीबी का स्टोरेज दिया गया है।

AVITA Essential – AVITA Essential लैपटॉप को आप मात्र 17,190 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इस लैपटॉप में Celeron N4000 processor दिया गया है। यह लैपटॉप अमेजन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Lenovo Ideapad S145 – सस्ते में अगर आपको किफायती लैपटॉप चाहिए तो Lenovo Ideapad S145 एक बेहतरीन विकल्प है। इस कंप्यूटर की कीमत 24,990 रुपये हैं। इसमें 4 जीबी रैम और 1 टीबी का स्टोरेज दिया गया है। वहीं इसमें 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. कंप्यूटर में AMD A6-9225 का प्रोसेसर है।

ASUS VivoBook – इस कंप्यूटर की कीमत 24,990 रुपये हैं। इसमें Intel Quad Core Pentium Silver N5030 का प्रोसेसर लगा हुआ है। साथ ही अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4 जीबी का रैम और 1 टीबी का स्टोरेज दिया गया है।

Acer One 14 – Acer One 14 लैपटॉप की कीमत 22,990 रुपये है। इस लैपटॉप में AMD प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में Windows 10 Home दिया गया है। अगर स्टोरेज की बात करें तो 4 जीबी रैम इसमें दिया गया है।

Back to top button