x
आईपीएल 2022खेल

DC Vs RR : यहां से बदल गया पूरा मैच, राजस्थान ने दिल्ली पर फतह की जीत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कल खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली ने राजस्‍थान को 148 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे सैमसन की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। राजस्‍थान की तरफ से सबसे ज्‍यादा 62 रन डेविड मिलर ने जड़े। जबकि नाबाद 36 रन जड़कर क्रिस मॉरिस ने मैच का पासा पलट दिया।

एक समय लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजस्‍थान के हाथ से मैच निकलता नजर आ रहा था, मगर मैच के दौरान 4 ऐसे मौके आए, जब राजस्‍थान ने मुकाबला पलट के रख दिया और दिल्‍ली पर रोमांचक जीत हासिल की।

राजस्‍थान की जीत के सबसे बड़े हीरो डेविड मिलर रहे। एक समय राजस्‍थान ने अपने 5 विकेट महज 42 रन पर ही गंवा दिए थे। ऐसे में मिलर ने जिम्‍मेदारी संभाली और 43 गेंदों पर 62 रन बनाकर टीम को फिर से पटरी पर लेकर आए और जीत की नींव रखी। मिलर ने अपनी आतिशी पारी में 7 चौके और दो छक्‍के लगाए। मिलर जैसा मजबूत विकेट गिरने के बाद भी राजस्‍थान जीत से काफी दूर थी और इसके बाद मॉरिस ने 18 गेंदों पर 4 छक्‍कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

दिल्‍ली के कप्‍तान पंत ने 32 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने कुल 9 चौके लगाए। जिस तरह से वह बल्‍लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में अगर वह कुछ देर और क्रीज पर टिक जाते तो दिल्‍ली राजस्‍थान के सामने और बड़ा स्‍कोर रख सकती थी। मगर रियान पराग के रन आउट ने दिल्‍ली पर दबाव बना दिया। पराग ने अपनी ही गेंद पर पंत को रन आउट किया, जो सिंगल लेने के लिए दौड़े थे, मगर बल्‍ला क्रीज में पहुंचने से पहले पराग ने बेल्‍स गिरा दी थी।

राजस्‍थान की इस सीजन की पहली जीत में जयदेव उनादकट की भी बड़ी भूमिका रही। उन्‍होंने दिल्‍ली के रनों की रफ्तार को काफी धीमा कर दिया था। उनादकट ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए और इस प्रदर्शन के कारण ही वह मैन ऑफ द मैच रहे।

पंत आईपीएल 2018 के बाद से सबसे ज्‍यादा बार 50 या उससे अधिक का स्‍कोर करने वाले भारतीय गैर सलामी बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने 2018 के बाद से सबसे ज्‍यादा 11 बार 50 या उससे अधिक का स्‍कोर किया। इस लिस्‍ट में पंत के बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे हैं, जिन्‍होंने 10 बार ऐसा किया। संजू सैमसन और सुरेश रैना दोनों 8- 8 बार ऐसा कर चुके हैं।

Back to top button