x
बिजनेस

चीन की इकनॉमी में बड़ी उछाल, 2021 की पहली तिमाही में 18.3% ग्रोथ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

बीजिंग – पूरी दुनिया जो कोरोना से जंग लड़ रही है। अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। वहीं चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी देखी जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड उछाल आया है। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर चीन की जीडीपी विकास दर पहली तिमाही में 18.3 फीसदी दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह तेज उछाल आंशिक रूप से अतुलनीय कारकों जैसे कि पिछले साल के लो बेस आंकड़े और काम के दिनों में बढ़ोतरी की वजह से आया। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीनी 2020 में अकेली ऐसी बड़ी इकनॉमी थी, जिसमें विकास देखा गया था। चीन की अर्थव्यवस्था को उसकी औद्योगिक गतिविधियों और कोरोना काल में उम्मीद से ज्यादा अच्छे निर्यात की वजह से मजबूती मिली। 2020 की पहली तिमाही में चीन की जीडीपी दर -6.8 फीसदी दर्ज की गई थी। हालांकि इसके बाद उसमें तेजी से रिकवरी आई थी।

Back to top button