x
कोरोनाभारत

गुजरात हाई कोर्ट ने रूपाणी सरकार को जमकर लगाई फटकार, बोले- आपकी गलती से आई कोरोना मामलों में सुनामी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

गांधीनगर – देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लगभग सभी राज्यों में नए मामलों की संख्या में तेजी आ रही है। कोविड-19 के नए मामले 10 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्‍थान में सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इस बीच गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए विजय रूपाणी सरकार को जमकर फटकार लगाई है।

कोर्ट ने कहा है कि राज्य कोरोना की सुनामी झेल रहा है क्योंकि कोर्ट और केंद्र की सलाहों पर ध्यान नहीं दिया गया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार के बेड, टेस्टिंग सुविधाओं, मेडिकल ऑक्सीजन और रेमिडिविजिर इंजेक्शन की उपलब्धता पर दिए गए आंकड़ों पर भी संशय जाहिर किया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी आशंका पहले से जाहिर की जा रही थी कि भविष्य में हालात बिगड़ सकते हैं।

इस कोर्ट ने फरवरी महीने में कुछ सुझाव दिए थे। हमने आपसे कहा था कि कोरोना समर्पित अस्पताल तैयार करवाएं, पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए, टेस्टिंग बढ़ाई जाए। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार ने हमारे सुझावों पर पूरा ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से हम लोगो कोरोना मामलों की सुनामी देख रहे हैं। कोर्ट ने कहा केंद्र ने लगातार राज्यों को इसके बारे में ध्यान दिलाया। लेकिन, सरकार ने उतना ध्यान नहीं दिया जितना दिया जाना चाहिए था।

Back to top button