x
बिजनेस

केवल 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, सरकार देगी 25% सब्सिडी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना काल में ज्यादातर लोगों के इनकम में ब्रेक लग गया है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लोग बेरोगार हो गए है। कइयों के बिजनेस ठप पड़ गए है। ऐसे में लोग कुछ अलग बिजनेस करने के बारे सोच रहे है। जिससे कोरोना का असर उनके बिजनेस पर न पड़े और होते रहे ज्यादा कमाई। इसके लिए सबसे बेस्ट डेयरी फार्मिंग है।

इसे आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। कुछ दिन बाद से ही आपको इससे मोटी कमाई होने लगेगी। आज के समय में डेयरी फार्मिंग सबसे बढ़िया सेक्टर है, जहां तरक्की की ढेर सारी संभावनाएं हैं। यह एक ऐसा सेक्टर है जिसमें कभी मंदी का दौर नहीं देखना पड़ता है। सालों भर इसमें कमाई होती है। एक बड़ा एडवांटेज यह भी है कि केंद्र और राज्य स्तर पर सरकार पशुपालन के लिए लोन और सब्सिडी भी मुहैया कराती है।

कैसे शुरू करें डेयरी फार्मिंग व्यवसाय –
डेयरी फार्मिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए (यदि छोटे पैमाने पर कारोबार), उद्यमियों को शुरुआती चरणों में कम गायों या भैंसों का चयन करना होगा। मांग के आधार पर बाद के चरणों में मवेशियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले बेहतर नस्ल जैसे कि गिर नस्ल की गाय खरीदें और उसकी अच्छी देखरेख और खानपान का ध्यान रखें। इसका फायदा यह होगा कि अधिक मात्रा में दूध का प्रोडक्शन होने लगा। इससे आमदनी बढ़ेगी। कुछ दिनों बाद आप पशुओं की संख्या बढ़ा सकते हैं। अपने नाम डेयरी फार्म शुरू कर सकते हैं।

अगर आप छोटे स्तर पर काम शुरू करना चाहते हैं तो आप 2 गाय या भैंस से डेयरी की शुरूआत कर सकते हैं। दो पशुओं में आपको 35 से 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। सरकार ने डेयरी उद्यमिता विकास योजना शुरू की हुई है। इस योजना का मकसद यह भी है कि किसान और पशुपालक डेयरी फार्म खोल सकें और अपनी आय को बढ़ा सकें। इस योजना के तहत बैंक से कर्ज भी मुहैया कराया जाता है।

10 हजार से करे शुरुआत –
अगर आप 10 पशुओं की डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 10 लाख रुपये की जरूरत होगी। कृषि मंत्रालय की DEDS योजना में आपको लगभग 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी। यह सब्सिडी नाबार्ड की तरफ से दी जाती है। हर जिले में नाबार्ड का कार्यालय होता है। यहां आप अपनी डेयरी का प्रोजक्ट बनाकर दे सकते हैं। इस काम में आपकी मदद जिले का पशुपालन विभाग कर सकता है।

Back to top button