x
ट्रेंडिंगविश्व

पाकिस्तानी नेताओं को पत्रकारों ने दिखाई उनकी औकात, पहले कही ये बात फिर सामने से हटाया माइक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कराची – पाकिस्तानी नेताओं की बेज्जती आम बात है। पाकिस्तान हो या बाहर नेताओं की अक्सर बेज्जती होते रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हालांकि इस बार तो पाकिस्तानी ने ही पाक के नेताओं की बेज्जती कर दी। दरअसल इन दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भ्रष्टाचार और नेताओं की लेटलतीफी पर भड़के पत्रकारों ने उन्हें कैमरे के आगे की खूब खरीखटी सुनाई।

वहीं, जब ये नेता अपनी बात रखने के लिए आगे आए तो पत्रकारों ने इनके आगे रखे सभी माइकों को हटा लिया और इनका बॉयकॉट किया। अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये वीडियो पाकिस्तान के किस इलाके में रिकॉर्ड किया गया है। लेकिन, वीडियो में झेलम का जिक्र है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये इसी इलाके का होना चाहिए।

क्या है वीडियो में –
इस वीडियो में एक पत्रकार को कहते हुए सुना जा सकता है कि हम तकरीबन दो घंटे से यहां आप लोगों का खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। झेलम में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। लूटमारी का बाजार गर्म हो चुका है। यहां मौजूद तमाम सरकारी अफसर वेलफेयर स्कीम के नाम पर यहां लूटमार कर रहे हैं। लेकिन, आप लोगों ने हमें टाइम नहीं दिया, बल्कि हमें जलील किया है। इसलिए हम लोग आप लोगों का बॉयकॉट कर रहे हैं। ये कहते हुए तमाम पत्रकारों ने नेताओं के आगे लगे अपने-अपने माइकों को हटा लिया।

Back to top button