x
कोरोना

Corona Update In India : 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, मौत के आकंड़ों में लगातार वृद्धि


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश को कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलनी शुरू हो गई है। मई की शुरुआत में कोरोना के डराने वाले आंकड़े महीने के अंत में अब गिरने लगे हैं। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ भले ही तेजी से नीचे जा रहा हो लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर के अंदर कोरोना के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1396676842967289857

जबकि कोरोना संक्रमण से 4,454 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3 लाख के पार हो गई। वहीं रविवार को संक्रमण से 3,02,544 लोग ठीक भी हुए। नए केस आने के बाद भारत में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है। जिसमें 2.37 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 27,20,716 एक्टिव केस हैं, जो कुल मामलों का 10.17 फीसदी है।

रविवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 35,483 नए मामले, महाराष्ट्र में 26,672, कर्नाटक में 25,979 और केरल में 25,820 नए केस दर्ज किए गए। देश में कोविड-19 के कारण अब तक सबसे ज्यादा 88,620 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं अब तक देश में 19.60 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.31 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Back to top button