मुंबई – कोरोना की वजह से पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में कई फिल्मों की रिलीज अटकी हुई है। इस लिस्ट में सबसे पहले ‘सूर्यवंशी’ का नाम आता है। ये फिल्म पिछले साल ही रिलीज होनी थी। लेकिन, कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म राधे, अजय देवगन की फिल्म मैदान ऐसे कई और भी फिल्मों के नाम है रिलीज के लिए तैयार है।
इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब सूर्यवंशी के मेकर्स जिनमें रोहित शेट्टी और करण जौहर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मन बना रहे हैं कि इस फिल्म को अब रिलीज कर ही दिया जाए तो प्लान का खुलासा जो हुआ है उसके मुताबिक, इस फिल्म को ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है लेकिन नेटफ्लिक्स और एमेजॉन या हॉटस्टार पर नहीं। हालांकि अभी तक खुलासा नहीं हुआ है की फिल्म को कहां रिलीज किया जायेगा।