उत्तराखंड – पूरा देश आज कोरोना से जुज रहा हैं तब उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले में सेकड़ो साधु इकठे हुए हैं। हरिद्वार में 11 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक कुंभ का मेला चला।
सरकार ने कोरोना के केस ज्यादा न बढे उस वजह से कुछ कोविद 19 प्रोटोकोल के साथ अनुमति दी थी। पर अब तो यहाँ किसी भी तरह से कोविद 19 के प्रोटोकोल का पालन होता नहीं दिख रहा था। हालही में कुंभ मेले में गए हुये सभी साधुओं का कोविद 19 टेस्ट करने पर ज्यादातर साधुओं का टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। मेले में सोशियल डिस्टन्सिंग और मास्क दोनों में से किसी चीज का ज्यादातर पालन नहीं हुआ हैं। जिसने उत्तराखंड सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं।