x
कोरोनाभारत

Corona In Gujarat : 24 घंटे में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 6 हज़ार से ज्यादा मामले, 55 की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 हज़ार 21 नए मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों के साथ राज्य में अब संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3 लाख 53 हज़ार 516 पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में एक दिन में 55 और संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के नए मामलों की यह संख्या (6,021) प्रतिदिन के आंकड़ों के लिहाज से अब तक की सर्वाधिक है। राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हज़ार 680 है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 55 मौतों में 20 मरीजों की अहमदाबाद जिले में, 19 की सूरत में, सात की वड़ोदरा में और छह की राजकोट में मौत हुई। वहीं, भरूच, बोताड और साबरकंठा में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। बता दें कि अब तक कुल 4 हज़ार 855 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। अहमदाबाद शहर में 1 हज़ार 907 नए मामले सामने आए, जो राज्य के शहरों में सर्वाधिक हैं। वहीं, सूरत शहर में 1 हज़ार 117 और राजकोट शहर में 503 नए मामले आए हैं।

Back to top button