x
कोरोनाभारत

छत्तीसगढ़ : सरकारी अस्पताल में लाशें रखने की जगह नहीं, कोरोना से इतनी हो रही मौतें, देखें डराने वाला Video


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

रायपुर – देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए केस दर्ज किए गए, वहीं संक्रमण से 879 और लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है। वहीं अब तक 1,71,058 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच छत्तीसगढ़ से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उस जगह को दिखाया गया है, जहां मरीजों के शव रखे गए हैं। इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों के शव दिखाई दे रहे हैं कि वहां इन्हें रखने की जगह तक नहीं है।

वीडियो में अस्पताल में हर तरफ शव दिखाई दे रहे हैं। कहीं भी शवों को रखने की जगह तक नजर नहीं आ रही है। यहां तक कि अस्पताल का फ्रीजर पूरी तरह से शवों से भरा नजर आ रहा है। फ्रीजर में जगह नहीं होने की वजह से शव जमीन पर भी रखे दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि मरीजों के परिवार को शव देने में हो रही देरी की वजह से अस्पताल में जगह तक नहीं बची है। पूरा शवगृह बुरी तरह से भर गया है। हालांकि बिग न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हालात यह हैं कि ICU बेड भी पिछले हफ्ते भर चुके हैं और कोई बेड खाली नहीं है। रायपुर की चीफ मेडिकल एंड हेल्‍थ ऑफिसर मीरा बघेल के मुताबिक, किसी ने भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया था कि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना से मौतें होंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फ्रीजर के भीतर जगह तक नहीं बची है। आम तौर पर फ्रीजर में 10-20 शव रखे जा सकते हैं लेकिन यहां एक साथ 50-60 लोगों की मौत हो रही है।

Back to top button