x
मनोरंजन

अब फ्री में देखें Netflix, जानें कैसे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टेक्नोलॉजी के ज़माने में हर दिन नई-नई चीज़े सामने आ रही है। इस बीच Netflix ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप बिना नेट कनेक्शन भी मजे ले सकेंगे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix ने हाल ही में एक Download for you फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से आपका मनपसंद वेब सीरीज और मूवी अपने आप डाउनलोड हो जाएगी।

इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर कुछ शो और मूवीज ऐसे होते हैं जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको netflix.com/watch-free पर जाना होगा जहां आपके सामने कई ऑप्शन्स दिखेंगे। इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन कर नीचे जाना होगा और फिर जो भी शो दिखेंगे उसपर वॉच नाउ क्लिक करना होगा।

नेटफ्लिक्स पर कई ऐसे शो और मूवीज है जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं। इसमें एलीट, लव इज ब्लाइंड, द बॉस बेबी इन बिजनेस, स्ट्रेंजर थिंग्स। वेन दे सी अस, ऑर प्लेनट और ढेर सारे शो आप मुफ्त में देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स के प्लान्स की अगर बात करें तो इसमें आपको कुल 4 प्लान मिलते हैं जिसमें 199, 299, 649 और 799 रुपए का प्लान्स मिलते हैं।

Back to top button