x
आईपीएल 2022

SRH vs KKR : आज का मुकाबला सनराइजर्स Vs नाइट राइडर्स, कुछ ऐसी होगी दोनों टीम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कोलकाता – IPL 2021 में आज मुकाबला है कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच। दोनों टीमों के बीच IPL की पिच पर ये 20वीं भिड़ंत होगी। दोनों टीमें 19 बार टकरा चुके हैं, जिसमें पलड़ा KKR का भारी है। KKR ने 12 मुकाबले जीते हैं जबकि SRH को सिर्फ 7 मैचों में ही जीत हासिल हुई है। भारतीय सरमजीं पर KKR और SRH 17 IPL मुकाबलों में टकरा चुकी हैं। इन 17 में 7 हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले KKR के नाम रहे हैं।

चेन्नई की पिच की बात करें तो हाई स्कोरिंग मैच दूर की कौड़ी ही दिखती है। दरअसल. यहां बल्लेबाजों से ज्यादा स्पिनरों का ही बोलबाला रहता है। IPL 2021 का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था और, उसमें भी स्कोर कुछ खास बड़ा नहीं बना था।

KKR के खिलाफ सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा 616 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं तो सबसे ज्यादा 19 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं। SRH के खिलाफ नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा 181 रन नीतीश राणा ने बनाए हैं तो सबसे ज्यादा 10 विकेट कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने लिए हैं।

प्लेइंग इलेवन –
कोलकाता नाइट राइडर्स :
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शकीब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरूण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी. नटराजन।

Back to top button