भारत
Jammu and Kashmir : बिजबेहरा में चला 72 का ऑपरेशन, एनकाउंटर में 12 आतंकी ढेर
श्रीनगर – जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी ढेर हो गए। इनमें अनंतनाग जिले में सेना के एक जवान की हत्या की घटना में शामिल आतंकी भी मारा गया। पिछले 72 घंटे में चार अलग-अलग ऑपरेशन में 12 आतंकवादी मारे गए हैं। इसमें त्राल और शोपियां में मारे गए 7 आतंकवादी, हदीपुरा में मारे गए अलबद्र के 3 आतंकवादी और बिजबेहरा में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी शामिल हैं।
दरअसल बिजबेहरा में मारे गए आतंकवादी टेरिटोरियल आर्मी के जवान की कल हुई हत्या के जिम्मेदार थे। दक्षिण कश्मीर के इस जिले के बिजबेहरा इलाके के सेमथान में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी।