Close
कोरोनाभारत

कोरोना वैक्सीन के बढ़ते दुष्प्रभाव ने बढ़ायी भारत की चिंता

नई दिल्ही – भारत में पिछले एक महीने से कोरोना के केस में बढ़ोतरी होती जा रही हैं। हाल में भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी फैलती जा रही हैं। जिसकी चपेट में कही राज्य आ चुके हैं। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हैं।

भारत सरकार ने कोरोना पर रोक लगाने के लिए पुरे देश में 16 जनवरी से बड़ी मात्रा में कोरोना टिक्काकरन का कार्यक्रम शुरू किया। जिसमे पहले स्टेज में 60 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गयी। उसके बाद दूसरे स्टेज में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गयी। जिसके बाद अब तीसरा स्टेज जल्द ही शुरू होंगा जिसमे 35 साल से अधिक आयु वाले लोगो को कोरोना वैक्सीन दी जायेंगी।

सम्पूर्ण भारत में कोरोना वैक्सीन का डोज़ लेने के बाद अब तक 180 लोगों ने अपनी जान गुमायी। जो बड़ी चिंताजनक बात हैं । AEFI (National Adverse Event Following Immunaization) ने अपने रिपोर्ट में कहा हैं की भारत में जब से कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हुयी हैं तब से आज तक कोरोना वैक्सीन डोज़ की गंभीर दुष्प्रभाव से 75 फीसदी लोगों ने सिर्फ 3 दिनों में अपनी जान गुमायी।

यूरोपियन मेडिसिन ने भी वैक्सीन दुष्प्रभाव को लेकर वैक्सीन लेने वाले लोगो को वैक्सीन लेने के बाद 2 हफ्तों शरीर में ब्लड प्लेटलेट की कमी जैसी कई बातो से सजाग रहने की सलाह दी हैं। भारत में वैक्सीन की गंभीर आडअसर बढ़ते केस को लेकर समीक्षा चल रही हैं। सारे टेक्निकल मापदंडो की चकासनी के बाद Covaxine और Covishield के परिणाम जल्द ही आ जायेंगे।

Back to top button