x
बिजनेस

Gold Rate : लगातार तीसरे दिन सोना हुआ महंगा, जानें आज के रेट्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पिछले कुछ दिनों से सोना सस्ता होने के बाद अब महंगा होने जा रहा है। दरअसल घरेलू बाजार में लगातार तीसरे सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिली। 10 ग्राम सोने का दाम 182 रुपए बढ़ गया। वहीं, इंडस्ट्रियल डिमांड में सुधार से चांदी में और ज्यादा मजबूती आई।

एक किलोग्राम चांदी की कीमत 725 रुपए बढ़ गई। HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में तेजी से सोने को सपोर्ट मिला है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 182 रुपए बढ़कर 45,975 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 45,793 रुपए पर बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने का भाव 1,744 डॉलर प्रति औंस रहा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी का भाव 725 रुपए चढ़कर 66,175 रुपए हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

Back to top button