Good News: दिशा के नये अंदाज से फेन्स हुये खुश

मुंबई – बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पटानी ने हालही में डेनिम स्कर्ट में फोटोशूट करवायी हैं । दिशा इस बैकलेस स्कर्ट में बहुत ही गॉर्जियस दिखाय दे रही हैं । इस फ़ोटो को सोशियल मीडिया पर शेयर की हैं । जिसमे दिशा ने कैप्शन में ” Mood ” लिखा हैं ।
दिशा ने बॉलीवुड के 1990 दसके के डेनिम स्कर्ट को फिर से जीवित किया हैं।
दिशा के इस नये अंदाज को उनके फेन्स को बहुत ही पसंद आया हैं। दिशा ने इस फोटोशूट में 1990 में बॉलीवुड की सबसे प्रचलित अभिनेत्री रवीना टंडन की हैरस्टाइल भी कॉपी की हैं। दिशा की ये फोटोज़ सोशियल मीडिया पर सबसे ज़्यादा वायरल हुयी हैं।
दिशा ने बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म ” M S Dhoni: The Untold Story ” में डेब्यू किया था। दिशा की आखरी फ़िल्म साल 2020 में ” मलंग ” और ” बाग़ी 3 ” में दिखाय दी थी। दिशा ने बादशाह सॉन्ग ” हर घूँट में स्वेग हैं ” और मीट ब्रॉस का वीडियो सॉन्ग ” बेफिक्रा ” में भी काम किया हैं। दिशा इस साल सल्लू भाई के साथ फ़िल्म ” राधे ” और फ़िल्म ” एक विलन रिटर्न्स ” में दिखाय देंगी।