x
आईपीएल 2022

IPL 2021 : टीम इंडिया के दिग्‍गज क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दिग्‍गज विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने संन्यास ले लिया है। पार्थिव पटेल आईपीएल के पिछले सीजन में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्‍सा थे। इसके बाद पार्थिव आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ गए।

13वें सीजन के बाद दिसंबर में उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया। इससे पहले ऑलराउंडर यूसुफ पठान, तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार और विकेटकीपर बल्‍लेबाज नमन ओझा संन्यास ले चुके है। बता दें कि पार्थिव पटेल ने संन्‍यास के बाद कप्‍तानी के मुद्दे पर विराट कोहली की जमकर आलोचना की थी। उन्‍होंने कहा था कि रोहित शर्मा की तुलना में विराट कोहली अच्‍छे कप्‍तान नहीं हैं।

पार्थिव ने साल 2002 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज डेब्यू किया था. उस समय उनकी उम्र 17 साल 153 दिन थी और वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे। भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 मैच खेलने वाले पार्थिव ने टेस्ट में 934, वनडे में 736 और टी20 में 36 रन बनाए हैं।

Back to top button