x
बिजनेस

फ़ोर्ब्स ने जारी की विश्व के अरबपती व्यक्तियों की सूचि, भारत के 2 बड़े अरबपती भी हैं शामिल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अमेरिका – फ़ोर्ब्स हर साल विश्व के सबसे अरबपती लोगो के उतार चढाव को ट्रैक कर सूचि जारी करता हैं। फ़ोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिंग एक ऐसा ट्रैकिंग मंच हे जो निरंतर नेटवर्थ पर अपडेट प्रदान करता हैं। उसके बाद फ़ोर्ब्स द्वारा एक अरबपति होने की पुष्टि की गयी प्रत्येक व्यक्ति को रैंकिंग दी जाती हैं।

इस सूचि में ऐमज़ॉन के CEO (Chief Executive Officer) जैफ बेज़ोस प्रथम क्रम पर हैं । इस सूचि में भारत के 2 बड़े अरबपती भी शामिल हैं। जिसमें $76.8 B नेटवर्थ के साथ 11 वे क्रमांक पर Reliance Group of Company के मालिक मुकेश अंबानी और $61.8 B नेटवर्थ के साथ 20 वे क्रमांक पर Adani Groups के मालिक गौतम अदानी हैं।

गौतम अदानी की नेटवर्थ में अंबानी की नेटवर्थ से काफी बढ़ी हैं। जिसके चलते अदानी इस सूचि में टॉप 20 में शामिल हुए। सरकार की ज्यादातर पॉलिसी अदानी के फ़ेवर में रही हैं। अदानी की नेटवर्थ बढ़ाने में अदानी ग्रुप्स एनर्जी सेक्टर की कंपनी अदानी ग्रीन कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

Back to top button