x
कोरोनाविश्व

ब्राज़ील में दिखा फिर से कोरोना का कहर जानिये पूरी खबर….


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

ब्राजिल्या – विश्व के कही देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें भारत, चीन, अमेरिका जैसे कई देश शामिल हैं। हालही में साउथ अमेरिका के ब्राज़ील में कोरोना का कहर सबसे ज़्यादा बढ़ता जा रहा हैं। ब्राज़ील दुनिया में कोरोना के बढ़ते जाते मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

वहा की हालत इतनी ख़राब हैं की कब्रस्तानो में शव को दफ़नानें की जगह तक नहीं हैं। वहा के कर्मचारी पुराणी कब्रों को खोदकर खाली कर रहें हैं जिससे शव को दफ़नाया जा सके। करीबन 1000 से भी ज़्यादा कंकाल को वहा से बहार निकाले गये हैं। कब्रों से निकाले गये शव को दूसरी जगह पर गलने की तैयारी कर रहें हैं। जिस तेजी से कोरोना की वजह से मृतको की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं वो काफी चिंताजनक बात हैं। हाल में ब्राज़ील में कोरोना वायरस के 2 और नये स्वरूपों की पुष्टि हुयी हैं।

Back to top button